Karnataka मे Rahul Gandhi, Priyanka ने PM Modi, Amit Shah को कैसे दी मात | Congress |वनइंडिया हिंदी

2023-05-13 338

Karnataka Election Results 2023 : कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election Results) में कांग्रेस (Congress) ने शानदार जीत दर्ज की है (Congress Win Karnataka Election)। नतीजों में कांग्रेस 113 के मैजिकल आंकड़े से कहीं आगे निकलते हुए 136 सीटों के साथ क्लीयर मैंडेट हासिल कर चुकी है। अब तैयारी कर्नाटक (Karnataka) में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में काबिज़ होने की है। इस जीत का जोश जहां दिल्ली से कर्नाटक तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress Workers) में देखने को मिला, तो वहीं इस सफलता से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष (Congress National President) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge), राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी बेहद खुश नज़र आए। 2024 के आम चुनाव (General Election 2024) से पहले जिन कुछ राज्यों में विधानसभा का चुनाव (Assembly Election) हैं, उनमें कर्नाटक बीजेपी (BJP) के लिए बेहद टफ टास्क साबित हुआ। इसे लेकर बीजेपी किस हद तक संजीदा थी, इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि खुद प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) चुनाव से कई हफ्ते पहले बेहद सक्रिय दिखाई देने लगे थे। जबकि पार्टी के दिग्गज नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी कर्नाटक के चुनावी मैदान में फुट एक्टिव मोड में दिखे थे। बीजेपी की चुनावी तैयारियों और उनके चुनावी मुहिम की बात करें, तो अकेले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कर्नाटक में 26 रैलियां और रोड-शोज़ किए थे। जबकि अमित शाह ने उनसे भी ज़्यादा 31 रैलियां और रोड-शोज़ किए थे। भारतीय जनता पार्टी के मुकाबले में कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी ने 21 रैलियां और रोड-शोज़ किए थे, जबकि उनकी बहन और पार्टी की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी ने कुल 25 रैलियां और रोड-शोज़ किए थे। इस तरह से कर्नाटक में रैलियों और रोड शोज़ के मामले में बीजेपी ने कांग्रेस से ज़्यादा मेहनत की थी। (Siddaramaiah) (DK Shivakumar) (Siddaramaiah Vs DK Shivakumar)(Karnataka Government) (Lingayat Community) (Karnataka Election Result) (Basavaraj Bommai) (Siddaramaiah) (DK Shivakumar)

Karnataka Election Results 2023, Karnataka Election Results Live, Karnataka Results Live, Mallikarjun Kharge, Mallikarjun Kharge Statement, Rahul Gandhi, Rahul Gandhi Statement, Priyanka Gandhi, PM Modi, PM Narendra Modi, Amit Shah, Congress Campaigns in Karnataka, BJP Campaigns in Karnataka, DK Shivakumar, Siddaramaiah, Karnataka Election Results News,मल्लिकार्जुन खड़गे, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#KarnatakaElectionResult2023 #KarnatakaElectionResultsLive #KarnatakaResultsLive #MallikarjunKharge #MallikarjunKhargeStatement #RahulGandhi #RahulGandhiStatement #PriyankaGandhi #PMmodi #PMnarendraModi #AmitShah #CongressCampaignsInKarnataka #BJPcampaignsInKarnataka #DKshivakumar #Siddaramaiah #oneindiahindi
~PR.84~ED.110~GR.121~HT.178~